दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में बवाल, वर्चस्व के लिए भिड़े 2 गुट; जमकर हुई पत्थरबाजी

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया. छात्रों के दो गुटों में पहले तो लड़ाई-झगड़ा हुआ, फिर पत्थरबाजी हो गई. यूनिवर्सिटी के अंदर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मेवाती गुट और वेस्टर्न यूपी गुट आपस में भिड़ गए. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात कर दी गई है. अंदर जामिया प्रशासन छात्रों के गुटों में झगड़ा शांत करने में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

बता दें कि इस समय जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई-झगड़ा चल रहा है. ये दोनों मेवाती गुट और वेस्टर्न यूपी गुट हैं. शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के अंदर ही किसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने गए. पहले तो दोनों गुटों में लात-घूंसे चले, फिर पत्थरबाजी होने लगी. जब इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में प्रशासन पहुंचा.

छात्रों के गुटों को समझाने में जुटा यूनिवर्सिटी प्रशासन

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस टीम को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बाहर ही रोक दिया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि वह छात्रों के दोनों गुटों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही हालात काबू में कर लिए जाएंगे. कई बार ये गुट पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, जिससे यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ है.

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी राजधानी दिल्ली में है. यह दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र के ओखला में यमुना के किनारे स्थित है. इसका इतिहास 100 से अधिक का है. 1920 में इसे ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित किया गया था. 1988 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया.

Advertisements