बिहार: मिड डे मील में मिला सांप, बच्चों को जबरन खिलाया खाना; 50 से अधिक बीमार

बिहार की राजधानी पटना के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई. जब सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गए. एक के बाद एक बच्चों को बीमार होते देख पूरे गांव में कोहराम मच गया. बच्चों ने बताया कि उनके भोजन में सांप गिर गया था. इसके बाद भी स्कूल के टीचरों ने जबरन भोजन कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

राजधानी पटना के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड-डे मिल खाने के बाद छात्रों की हालत बिगड़ गई. इस दौरान एक-एक करके स्कूल में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को चक्कर आने और उल्टी की शिकायत थी. देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया. स्कूल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं बीमार बच्चोें को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

खाने में निकला था सांप

बच्चों ने बताया कि मिड-डे मिल के लिए बने भोजन में सांप गिर गया था. उसे स्कूल के टीचरों ने भोजन से निकाल दिया और उसी भोजन को जबरन बच्चों को खिला दिया गया. कुछ बच्चों ने जब जहरीले भोजन को खाने से इंकार किया तो स्कूल के शिक्षकों के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया. बच्चों के बताया कि लगभग चार सौ छात्रों ने इस जहरीले भोजन को खाया.

छात्रों को जबरदस्ती खिलाया

भोजन करने के बाद से ही बच्चे बीमार होने लगे. कई बच्चों के बेहोश होने की भी खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि जहरीला भोजन कराने के बाद स्कूल के सभी शिक्षक ताला लगाकर स्कूल से फरार हो गए. बच्चों की तबीयत बिगड़ने से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था. इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों को जबरदस्ती जहरीला भोजन कराया गया.

Advertisements