कोरबा: मोबाइल में सुसाइड नोट छोड़ नाबालिग ने लगाई फांसी, तीन युवकों को ठहराया जिम्मेदार…

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में 17 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा, इसमें तीन युवकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शुभम ने सुसाइड नोट में लिखा कि, ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरा जीना हराम कर दिए हैं। मेरा इधर-उधर जाना बंद कर दिए हैं।

पूछताछ में पता चला है कि मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि शुभम पेट शॉप में काम करता था, वहां सैलरी नहीं मिलती थी, साथ ही ब्लैकमेल भी करते थे। हालांकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

जानिए क्या है पूरी वारदात

यह घटना कोरबा नगर के 15 ब्लॉक कॉलोनी से लगे झोपड़पट्टी इलाके की है। जहां शुभम साहू अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। शुभम घर में अकेला था।उसने अपने पिता को फोन कर खाने के बारे में पूछा।

सुसाइड से पहले उसने अपने पिता मुकेश कुमार साहू को फोन किया। उसने पूछा कि पापा खाना खाने आओगे कि नहीं। मुकेश ने बेटे से कहा, काम पर हूं तुम खाना खा लेना। इस दौरान मुकेश ने बेटे से कुत्ते को पानी देने और कपड़े भिगोने की बात कही।

दादी ने दरवाजे के बीच देखा तो फंदे पर लटका मिला शुभम

थोड़ी देर बाद मुकेश की मां ने दरवाजे के बीच से झांककर देखा तो कमरे में शुभम रस्सी से लटका हुआ दिखा। मां ने तुरंत बड़े भाई को बुलाया तो उन्होंने भी कमरे में देखा तो शुभम फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद पिता को जानकारी दी गई और फिर दरवाजे को धक्का देकर उसे फंदे से नीचे उतारा।

शुभम के पिता मुकेश कुमार साहू ने बताया कि उसका बेटा जानवरों से बहुत प्यार करता था और ‘पैट शॉप’ में काम करता था। यहां वह डॉग, कैट, बर्ड्स और फिश की देखभाल करता था।

सुसाइड नोट में तीन लोग के नाम का जिक्र

पिता का कहना है कि शुभम ने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने तीन युवकों द्वारा लगातार परेशान किए जाने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में शुभम तिवारी और आशीष कदम के नाम सामने आए हैं। तीसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने मोबाइल जब्त किया

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसमें मिले सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements
Advertisement