रायगढ़: मड़वाताल घाट पर हाईवा पलटने से चालक की मौत, खलासी घायल..

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से गिट्टी के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कापू थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, सरगुजा क्षेत्र का रहने वाला राजाराम परस्ते (27 साल) और खलासी प्रकाश कुमार टेकाम (26 साल) हाईवा वाहन में बलरामपुर से गिट्टी लोडकर कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा जा रहे थे।

तभी आज सुबह करीब 10 बजे रास्ते में मड़वाताल के पास तेज रफ्तार गिट्टी लोड हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर घाट के पास पलट गई।

इससे हाईवा में चालक राजाराम परस्ते गिट्टी के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, खलासी प्रकाश कुमार टेकाम गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा, तो आने-जाने वालों की काफी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जहां कापू पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मृतक को गिट्टी से बाहर निकलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।

परिजनों को सूचना दी गई कापू थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है। मृतक का शिनाख्त होने के बाद मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।

मड़वाताल घाट के पास गिट्टी लोड हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Advertisements