धमतरी में लू लगने से बुजुर्ग महिला की मौत:दातुन तोड़ने खेत गई थी; तेज धूप में बेसुध पड़ी मिली

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दातुन तोड़ने गई बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दानिटोला के बैगा पारा में गुरुवार को सकून बाई साहू (80) घर से खेत के लिए निकली थी लेकिन देर तक नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान महिला की खेत में बेसुध पड़ी मिली।

Advertisement

परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तेज गर्मी को देखते हुए परिजनों का मानना है कि लू लगने से महिला की मौत हुई होगी। उन्होंने बताया कि सकून बाई जल्दी घर से नहीं निकलती थी। लेकिन दातुन लेने खेत चली गई।

बता दें कि, जिले में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते लोग धूप से बचने के लिए छाता, स्कार्फ सहित अन्य चीजों की सहायता ले रहे हैं। ऐसे में परिजन महिला की मौत लू से होने की आशंका जता रहे हैं।

कोतवाली थाना पुलिस ने महिला का पंचनामा कर महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Advertisements