ड्रीम कार के लिए किया 10 साल इंतज़ार, शोरूम से निकलने के 1 घंटे बाद ही जलकर खाक हुई Ferrari 

ferrari 458 spider catches fire: हर कोई अपनी ड्रीमकार में सफर करना चाहता है. अपनी पसंदीदा कार की सवारी के लिए लोग कई तरह के जतन भी करते हैं. लेकिन क्या हो अगर सालों तक इंतज़ार करने और पैसे जुटाने के बाद जब आपको अपनी ड्रीम कार मिले और कुछ घंटों में ही वो जलकर खाक हो जाए तो… कुछ ऐसा ही मामला जापान में देखने को मिला है. जहां एक म्यूजिक प्रोड्यूसर की करोड़ों की Ferrari 458 Spider कार डिलीवरी के चंद घंटों के बाद ही आग का गोला बन गई.

Advertisement

ग्लोबल वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो के रहने वाले 33 वर्षीय म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकॉन ने हाल ही में फेरारी 458 स्पाइडर स्पोर्ट कार खरीदी थी. लेकिन कार की डिलीवरी के कुछ घंटों के बाद ही उनकी कार सड़क पर चलते हुए अचानक धू-धू कर जल गई. इस घटना ने करोड़ों की लग्ज़री स्पोर्ट कार की सेफ्टी पर भी सवाल खड़ा किया है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कार में आग कैसे लगी. इस घटना से कार मालिक को गहरा सदमा लगा, क्योंकि उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली इस गाड़ी को खरीदने के लिए 10 साल से अधिक समय तक इंतजार किया था.

बताया जा रहा है कि बीते 16 अप्रैल को होनकॉन को अपनी कार की डिलीवरी मिली थी. जब वो अपनी कार को डीलरशिप से लेकर निकलें और टोक्यो के मिनाटो एरिया से गुजर रहे थें उसी वक्त उनकी कार में कुछ गड़बड़ी हुई. उनकी नज़र कार के पिछले हिस्से पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि कार के पीछे से सफेद धुंआ निकल रहा है. वो समझ गएं कि कार में कुछ तकनीकी खराबी हुई है.

धुंआ निकलते देखे होनकॉन ने तत्काल अपनी कार सड़क पर रोक दी और बाहर कूद गए. लेकिन सिर्फ़ 20 मिनट के भीतर ही, जिस कार के लिए उन्होंने सालों इंतज़ार किया था वो उनकी आंखों के सामने आग की लपटों से घिरी सड़क पर खड़ी थी. होनकॉन ने अपनी इस ड्रीम कार को खरीदने के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय का इंतज़ार किया था. जब वो डीलरशिप से अपनी नई फेरारी कार लेकर निकले उसके 1 घंटे के भीतर ही ये हादसा हुआ.

डिलीवरी के 1 घंटे के भीतर लगी आग…

होनकॉन ने सोशल मीडिया पर इस हाइसे की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए कहा, “मेरी फेरारी डिलीवरी के एक घंटे बाद ही जलकर राख हो गई. मुझे यकीन है कि जापान में इस तरह की परेशानी का सामना करने वाला मैं अकेला व्यक्ति हूँ.” उन्होंने इस घटना के दौरान अपने डर को भी व्यक्त किया, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें “वास्तव में डर था कि कार में ब्लॉस्ट हो सकता है.”

सड़क पर धू-धू कर जलती फेरारी को देख आने-जाने वाले लोक वीडियो भी बना रहे थें. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग 20 मिनट के भीतर आग बुझा दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कार बुरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. हालांकि शुक्र इस बात की रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या झुलसने की कोई सूचना नहीं मिली.

Advertisements