कड़ी कार्रवाई हो…’, पहलगाम हमले पर सौरव गांगुली हुए भावुक, पाकिस्तान को जमकर सुनाया 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेश चला रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) के खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाए हैं.

Advertisement

गांगुली ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी इस पर रिएक्शन आया है. गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 100 प्रतिशत संबंध तोड़ लेने चाहिए. गांगुली का मानना है कि सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘100 प्रतिशत पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ने चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है यार. हर साल ऐसा होता रहता है. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’

पहलगाम हमले के बाद से पूरा क्रिकेट जगत मर्माहत है. 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच के दौरान दोनों टीमों ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा था. खिलाड़ी और अंपायर्स सम्मान के तौर पर इस मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे थे.

हमले के बाद सरकार ने लिए बड़े फैसले

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए थे. सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला किया था. साथ ही सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया था. इसके साथ ही भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी (जल संधि) को भी रोक दिया. यही नहीं भारत सरकार अब पाकिस्तानियों को वीजा भी नहीं देगी.

ऐसा है सौरव गांगुली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले. गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं ओडीआई में गांगुली के नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. ओडीआई में गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी की बात करें तो गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 132 विकेट लिए.

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम संयुक्त विजेता रही थी. गांगुली 2019-22 के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे.

Advertisements