महादेव सट्टा पैनल से सट्टा खिलाते 7 सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून में रेड मारकर यह कार्रवाई की है। आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का बाकी अन्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके के पास से 45 मोबाइल फोन समेत 25 लाख का माल बरामद किया है।
रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि, पुलिस को देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे 13 अप्रैल को एक युवक सट्टा खिलाते हुए मिला। युवक का नाम निखिल वाघवानी निवासी न्यू राजेंद्र नगर था।
आरोपी से पूछताछ की गई। इससे मिले इनपुट के बाद पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेड मार्केट 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 30 लाख रुपए का माल बरामद हुआ था।
देहरादून का खुला राज
पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो देहरादून में सट्टा संचालन का पता चला। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने उत्तराखंड के देहरादून में एक होटल की रेकी की। फिर रेड मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह सभी आरोपी महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 से सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप में सबूत भी मिले।
45 मोबाइल समेत 25 लाख का माल बरामद
इस मामले में पुलिस ने 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, दो राउटर, 4 बैंक एटीएम कार्ड, दो पावर एक्सटेंशन बोर्ड समेत करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि पैनल का मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
दिव्य चंद्रवंशी (19) बुनकर सोसाइटी, वार्ड नंबर 08, आमापारा थाना आजाद चौक, जिला रायपुर।
नितेश साहू (22) गौतम नगर सेक्टर 11, जोन 01, खुर्सीपार थाना छावनी भिलाई, जिला दुर्ग।
समीर सिंह ठाकुर (23) आमापारा बुनकर सोसाइटी, वार्ड 08, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर।
तोषण देवांगन (22) पुरानी बस्ती कंकाली पारा, धोबी गली वार्ड 48, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।
राहुल साहू (22) आमापारा बुनकर सोसाइटी, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर।
देवेश कुमार (25) ग्राम तह. थाना जलालबाद, जिला शाहजहांपुर बरेली (उ.प्र.)।
आनंद कुमार दास (23) शास्त्री नग,र कैंप 01 म.न. 250, थाना छावनी भिलाई, जिला दुर्ग।
IPL-2025 के सीजन में 56 अरेस्ट
रायपुर क्राइम ब्रांच ने आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक 20 मामलों में करीब 56 लोगों का अरेस्ट किया है। जो ganjanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app नामक के एप, आई डी, पैनल और लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा चला रहे थे। इनके कब्जे से अब तक करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का सामान जब्त किया गया हैं।