उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के भिनगा क्षेत्र के ग्राम रेवलिया के मजरा नई रेवलिया निवासी सुषमा (28) का शव रात में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर छह आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
गिलौला क्षेत्र के ग्राम एकडेगवा निवासी चेतराम की बेटी सुषमा की शादी एक मार्च 2025 को नई रेवलिया निवासी देवराज से हुई थी. देवराज ग्राम शिवगढ़कलां में किसी रिश्तेदार के यहां गया था। परिजन खेत में काम करने गए थे। सुषमा घर पर अकेली थी. देर रात लौटे देवराज को कमरे का दरवाजा बंद मिला. संदेह पर दरवाजा तोड़ा तो छत के कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे सुषमा का शव लटका मिला। देवराज ने भिनगा कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह व भंगहा चौकी प्रभारी प्रेमानंद ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पिता चेतराम की तहरीर पर पति देवराज, देवर मजनू, मजनू की पत्नी, ससुर राम बचन, सास रामरानी व राम बचन की पुत्री के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है विवाहिता की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.