मिर्जापुर: एंबुलेंस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, प्रसव पीड़िता सहित चार की मौत, मच गया हाहाकार

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल होने बताई जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर जहां अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया था, वहीं मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी है, जिसका मंजर देख लोगों की रूह कांप जा रही थी.

Advertisement

रास्ते में ही सड़क हादसे में प्रसव पीड़ता सहित चार की मौत

जानकारी के मुताबिक यह हादसा वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छातो तिराहे के पास होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, सोनभद्र से एक निजी एंबुलेंस प्रसव पीड़िता और उनके परिजनों को लेकर वाराणसी की ओर जा रहा था. एंबुलेंस अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो तिराहे के समीप जैसे ही पहुंचा था कि अचानक ओवरटेक कर रहे एंबुलेंस पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. परिणाम स्वरूप मालती देवी 25 वर्ष निवासी जुगैल कोठी थाना जुगैल सोनभद्र, रामू, हिरावती देवी 25 वर्ष, सूरजबली खरवार 26 वर्ष निवासी कन्हरा थाना ओबरा सोनभद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल होने बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. एंबुलेंस में सवार लोग प्रसव पीड़िता को लेकर वाराणसी जा रहे थे, जिसमें पति सहित परिवार के अन्य लोग सवार रहे हैं, लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे में प्रसव पीड़ता सहित चार की जहां मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल पति और अन्य को वाराणसी रेफर किया गया है.

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से जहां फरार हो गया था वहीं सड़क पर बिखरी गिट्टियों और उसमें फंसे एम्बुलेंस व लोगों के शव को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है, दूसरी ओर सूचना मिलने पर और मौके पर उप जिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकार चुनार मंजरी राव, तहसीलदार सहित अहरौरा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे.

Advertisements