फतेहपुर: सफाई कर्मचारी से अभद्रता करने पर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन काम बंद की दी चेतवानी

यूपी के फतेहपुर जिले के नगरपालिका परिषद में आज सफाई कर्मचारी उसे समय उग्र प्रदर्शन करने लगे. जब उन्हें पता चला कि उनके साथी कर्मचारियों के साथ अभद्रता व गाली गलौज की गई कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अधिशासी अभियंता से कार्रवाई की मांग किया और चेतावनी दिया कि जिस व्यक्ति द्वारा अभद्रता की गई वह माफी मांगे अन्यथा की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने पर काम बंद कर सभी कर्मचारी बैठ जाएंगे.

Advertisement

पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र कुमार शुक्ल द्वारा गाली गलौज

सदर कोतवाली क्षेत्र के नहर कॉलोनी मैदान में परशुराम जयंती का आयोजन होना है जिसका संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र कुमार शुक्ला कर रहे हैं उन्होंने EO नगरपालिका को फोन मैदान की सफाई के लिए कहा योग के कहने पर जेसीबी सहित गाड़ियां लेकर सफाई के लिए नहर कॉलोनी पहुंचे. उनके साथ परशुराम जयंती के संचालक व पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र कुमार शुक्ल द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई जिससे नाराज होकर सफाई कर्मचारियों ने अपने अन्य साथियों के साथ नगरपालिका परिसर में एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया और जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग किया.

वंही कहा अगर इस तरह सफाई कर्मचारियों को अपमानित किया जाएगा तो अन्य कर्मचारियों का मनोबल टूट जाएगा. हमें जाती सूचक गालियां दी जा रही है जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी हम सभी सफाई कर्मचारी काम बंद कर अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन करेंगे.

 

Advertisements