सुपौल में शादी समारोह के दौरान दनादन फायरिंग, गोली लगने से युवती की गई जान

सुपौल: जिले प्रतापगंज थाना क्षेत्र की चिलौनी पंचायत के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवती की मौत का मामला प्रकाश में आया है. शादी समारोह में शामिल होने आई युवती की मौत की खबर फैलते ही जहां अफरा-तफरी मच गई और खुशी का माहौल गम में बदल गया. घटना चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नं. 13 तीनटोलीया गांव में शुक्रवार की रात के 11 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement

भीड़भाड़ वाले समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की?

जानकारी अनुसार स्व. अरुण कारक की दूसरी लड़की की शादी समारोह में स्टेज प्रोग्राम चल रहा था. जिसे देखने के लिए रिश्तेदार सहित गांव के आमंत्रित लोग आए थे. उसी प्रोग्राम में स्व. अरुण कारक के रिश्तेदारों में अर्जुन कारक का परिवार भी कार्यक्रम देखने खड़ा था. रात 11 बजे के लगभग अचानक गोली चली जो अर्जुन कारक की बेटी बबीता (19) को जा लगी. जिससे वह जख्मी होकर गिर गई. गोली की आवाज सुन कार्यक्रम देख रहे लोगों में अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गया. घटना के वक्त मधुबनी जिला के लक्ष्मीपुर से आने वाली बारात भी नहीं पहुंची थी. स्वजन सहित गांव के गणमान्य लोगों ने गंभीर रुप से जख्मी बबीता को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बबीता को मृत घोषित कर दिया. बबीता के मौत की खबर फैलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. कौन जानता था कि शादी समारोह में गई बबीता की मौत असमय हो जएगी. मृतका दो बहन एक भाई थी. भाई दिव्यांग है. मृतका के पिता अर्जुन रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में है. बेटी की मौत की खबर पाकर अर्जुन भी दिल्ली से रवाना हो गया. इधर शादी के लिए पहुंची बारात में दूल्हे को उतार आनन फानन में शादी करवा लड़की की विदाई कर भेज दिया गया. गोली चलने की घटना की सूचना थानाध्यक्ष प्रमोद झा को मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच विस्तृत जानकारी ली. भीड़भाड़ वाले समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.

थानाध्यक्ष ने गोली कांड की सूचना एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार को दी. सूचना पर एसडीपीओ अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की विस्तृत जानकारियां ली. लेकिन पूछताछ में उन्हें भी फायरिंग करने वाले की पहचान की जानकारी नहीं मिली.

पीडित परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं

उन्होंने शादी समारोह का वीडियोग्राफी करने वाले सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाकर पूछताछ करने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. थानाध्यक्ष चार लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाकर हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान से संबंधित पूछताछ कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडित परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देते ही गोलीकांड की सघन जांच कर दोषी को सजा दिलाई जाएगी. परिजनों के अनुसार मृतका के पिता के दिल्ली से आने के बाद लाश का दाह संस्कार किया जाएगा.

Advertisements