Madhya Pradesh: रीठी थाना क्षेत्र से करीब एक साल पहले घर से बिना बताए लापता हुई युक्ति को रीठी पुलिस ने सतत प्रयासों के बाद कटनी से दस्तयाब कर लिया, युक्ति को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने उसे विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राम पाठक एवं प्रधान आरक्षक शमशेर सिंह की अहम भूमिका रही। दोनों अधिकारियों ने लगातार सूझबूझ और मेहनत के साथ कार्य करते हुए इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
पुलिस की इस त्वरित और सतर्क कार्यवाही से परिजनों ने राहत की सांस ली और रीठी पुलिस का आभार व्यक्त किया
रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की एक साल पहले युवती घर से बिना बताए कही चली गई थी जिसे रीठी पुलिस ने आज दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है.
वहीं परिजनों ने अपनी बेटी को वापस पाकर पुलिस का धन्यवाद किया है बता दें कि रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जैसे पुलिस ने आज सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.