झारखंड के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को मिले लाखों के पैकेज, कहीं 1.22 करोड़ तो कहीं 82 लाख..

हाई सैलरी वाली नौकरी पाने के सपने कई छात्र देखते हैं और यहीं वजह है कि वो किसी ऐसे कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं, जहां लाखों-करोड़ों का प्लेसमेंट मिलता हो. ऐसे कॉलेजों की लिस्ट में देशभर के आईआईटी और एनआईटी शामिल हैं. फिलहाल आईआईटी धनबाद अपने प्लेसमेंट की वजह से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में यहां के 48 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में 60-60 लाख का सैलरी पैकेज हासिल किया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी धनबाद के ही एक छात्र को 1.22 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. मिनरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को ये पैकेज ऑफर किया गया है. इसे संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज बताया जा रहा है. आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024-2025 बैच के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग 1656 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि उनमें से सिर्फ 1025 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले और उनमें भी 985 छात्रों ने ही ऑफर को स्वीकार किया.

NIT जमशेदपुर के 3 छात्रों को 82 लाख का पैकेज

झारखंड का एक और इंजीनियरिंग संस्थान अपने प्लेसमेंट की वजह से चर्चा में है. ये संस्थान है एनआईटी जमशेदपुर. यहां के तीन छात्रों को रिकॉर्ड 82 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है. एनआईटी जमशेदपुर की प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024-25 के लिए 260 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया था और विभिन्न ब्रांच के छात्रों को कुल 725 नौकरियों के ऑफर दिए.

IIT धनबाद का औसत पैकेज

दावा किया जा रहा है कि आईआईटी धनबाद के कुल 27 छात्रों को 40 लाख से 50 लाख रुपये का पैकेज मिला है, जबकि 58 छात्रों को 30 लाख से 40 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है. अगर औसत सैलरी पैकेज की बात करें तो यह 17.69 लाख होता है. वहीं, यहां के 291 छात्रों को सबसे कम सालाना पैकेज यानी 6 लाख से 10 लाख रुपये मिला है.

वहीं, एनआईटी जमशेदपुर की बात करें तो यहां प्लेसमेंट प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. यहां का हाईएस्ट पैकेज 82 लाख रुपये सालाना है और यह पैकेज तीन अलग-अलग ब्रांच के छात्रों को दिया गया है. इस संस्थान का औसत पैकेज 12.63 लाख रुपये सालाना दर्ज किया गया है.

Advertisements