Uttar Pradesh: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, तीन की मौत, गांवों तक गूंजी आवाज, मुख्य मार्ग किया जाम

सहारनपुर के देवबंद में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोगों के चिथड़े उड़ गए. धमाका इतना भीषण रहा कि आसपास के गांवों तक उसकी आवाज सुनी गई. इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने साजिश के तहत धमाके किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य राज्यमार्ग जाम कर दिया.

सूचना पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पहुंचे, जिनका ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। प्रशासन ने तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग पर ग्राम जड़ौदा जट के जंगल में काफी पुरानी पटाखा फैक्ट्री है, आज सुबह करीब छह बजे फैक्ट्री में धमाका हो गया. धमाके से ग्रामीण दहशत में आ गए और फैक्ट्री की तरफ दौड़े. आसमान में काफी ऊंचाई तक धुआं दिखाई दे रहा था. ग्रामीण पहुंचे तो पाया कि धमाके में चिथड़े उड़ गए हैं. जगह जगह उनके शरीर के अवशेष पड़े हैं. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.

उन्होंने साजिश के तहत धमाके किए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया. पटाखा फैक्ट्री में धमाके की सूचना मिलते ही देवबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिनको ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण अफसरों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए. सूचना मिलते ही डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका भी घेराव कर दिया.

Advertisements
Advertisement