Uttar Pradesh: दहेज पीड़िता के कमरे में घुसकर पति ने की तोड़फोड़, मुकदमा वापस लेने की धमकी

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति द्वारा पीड़ित करने का मामला सामने आया है. हयातनगर, बीडी मोड़ निवासी हिना नाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति मोहम्मद अनीस ने दो अज्ञात साथियों के साथ उनके किराए के कमरे में जबरन प्रवेश किया.

Advertisement

हिना नाज ने तहरीर में बताया कि वह दहेज उत्पीड़न के मामले में पति से अलग रह रही हैं, शुक्रवार को पति और उसके साथी जबरन कमरे में घुस गए. उन्होंने दहेज के मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया. विरोध करने पर आलमारी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़िता ने अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि, हिना का निकाह 2010 में गोसाईगंज क्षेत्र के फुलवरिया सैफुल्लागंज निवासी मोहम्मद अनीस से हुआ था। दंपति के दो बेटियां और एक बेटा है. दहेज उत्पीड़न के चलते महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और अलग रहने लगी.

Advertisements