जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है और भारी तादाद में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. सेना और पुलिस का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन पूरे दक्षिण कश्मीर में जारी है. अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, कुपवाड़ा और शोपियां में तलाशी जारी है.
जानकारी के मुताबिक खुफिया सूचनाओं के आधार पर शनिवार (26 अप्रैल) को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कैंप माछिल और भारतीय सेना की 12 सिखली यूनिट ने पुलिस स्टेशन कुपवाड़ा और पुलिस पोस्ट माछिल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के जंगली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया.
हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसमें 5 एके-47 राइफलें, 8 एके-47 मैगजीन, 1 पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ ही अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. यह बरामदगी एक बड़ी सफलता है. माना जा रहा है कि आतंकवादी क्षेत्र में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के मकसद से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सुरक्षा बलों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई ने उनके नापाक मंसूबों को बड़ा झटका दिया है और नागरिकों के जीवन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को टाला है.
सेना ने 7 आतंकियों के घर किए तहस-नहस
आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. बीते 48 घंटे में 175 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. अब तक सेना ने 7 आतंकियों के घर तहस-नहस कर दिया है. सेना ने शोपियां में टेररिस्ट शाहिद अहमद कुटी का घर, पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर, त्राल में टेररिस्ट आसिफ शेख का घर, अनंतनाग में टेररिस्ट आदिल ठोकेर का घर, पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर और कुलगाम में टेररिस्ट जाकिर अहमद गनई का घर तहस-नहस कर दिया है इसके अलावा 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है.