करोड़ों की जब्त शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इतने हजार लीटर अवैध शराब किया नष्ट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। 32 थानों की जब्त 18804 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दरअसल, रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने आबकारी अधिनियम के तहत वर्षो से जब्त शराब को नष्टीकरण के निर्देश दिये थे। एसएसपी की मौजूदगी में आज 32 थानों की जब्त 18804 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया। थाना माना परिसर में इन शराबों को लाया गया और बुलडोजर से नष्टीकरण किया गया।

जब्त शराब की कुल कीमत 1.20 करोड़ थी। नष्टीकरण की कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी के द्वारा गठित समिति जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधिक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम की मौजूदगी में थाना माना परिसर में किया गया।

Advertisements
Advertisement