आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से युद्ध लड़ने को तैयार बागी बलिया के पूर्व सैनिक, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, निकाला आक्रोश रैली

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बलिया में पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाला कर पाकिस्तान और आतंकवादियों को बड़ी चुनौती दी है। सैकड़ो की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे रिटायर्ड सैनिकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधामनंत्री को पत्र भेजा.

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जमकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के वादियों में प्रकृति का लुत्फ उठा रहे भारतीय और गैर भारतीय सैलानियों पर उनका धर्म पूछ कर निर्मम हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पूरे देश और विदेश में रह रहे भारतीयों में आक्रोश व्याप्त है.

वहीं आज पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर मांग किया कि हम सभी बागी बलिया के पूर्व सैनिक भारत सरकार के साथ खड़े है। भारत सरकार पाकिस्तान के साथ युद्ध का आह्वाहन करता है तो हम सभी रिटायर्ड सैनकों को मौका दे, कहा हम इस उम्र में भी पाकिस्तान से युद्ध कर उसको नेस्तोनाबूद कर देंगे सरकार देश मे अमन-शांति के लिए जो भी कदम उठाएगी उसमे बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. कहा अब वख्त आ गया कि पाकिस्तान से दो-दो टूक हो. पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे उसे खत्म कर देंगे, उनकी आने वाली नश्ले और पीढियां भी याद रखेंगी। पूर्व सैनिक संगठन ने पहलगाम हादसे की घोर निंदा किया.

Advertisements