धर्म के नाम पर हिंसा नहीं सहेगा फतेहपुर, 27 अप्रैल को व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

यूपी:  फतेहपुर जिले में कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को धर्म पूछकर की गई जघन्य हत्याओं के विरोध में आज शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर संयुक्त व्यापार मंडल के आह्वान पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक सामूहिक बैठक किया.

Advertisement

बैठक में सभी व्यापारियों व समाजसेवियों ने कल रविवार 27 अप्रैल को सम्पूर्ण फतेहपुर जनपद बंद करने की सफल योजना बनाई गई जिसके लिए गाड़ियों से अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है.

 

विहिप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा योजना के तहत, आज शाम 6 बजे पटेल नगर चौराहे पर व्यापारी एकत्रित होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान करेंगे. बंद में सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान, जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, मॉल, चाय की दुकान, पान की दुकान और खोमचे वाले भी शामिल होंगे और कल, 27 अप्रैल को प्रातः 8 बजे सभी लोग आकाश होटल जीटी रोड पर एकत्र होंगे, जहां से नगर भ्रमण किया जाएगा और हर हाल में बंद को सफल बनाया जाएगा.

 

दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा. कल शाम को दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और दीप जलाकर उनकी शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी और 27 अप्रैल के बंद को सफल बनाने के लिए नगर को दो भागों में विभाजित कर चार रथों के साथ नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापारियों को बंद की सूचना दी गई.

 

इस दौरान वीरेंद्र पांडे, प्रदीप गर्ग, संजीव अग्रवाल एडवोकेट, अनिल सिंह गौतम, लोकेश गुप्ता, अभिनव यादव, किशन महरोत्रा, बद्री विशाल गुप्ता, मनोज घायल, राजेंद्र त्रिवेदी, पप्पू रस्तोगी, चंदन सिंह चौहान, संतोष विनायक, आनंद रस्तोगी, दीपक जीतू, हयारण, वीरेंद्र गुप्ता, ज्ञानेंद्र सचान, अशोक तपस्वी, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता सभासद जय प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह चौहान, जतिन द्विवेदी, विवेक श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से भाग लिया.

Advertisements