सरगुजा जिले के मैनपाट में शनिवार सुबह बौद्ध मंदिर में दर्शन करने के बहाने से आए युवक-युवती ने दानपेटी से चोरी कर ली। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला कमलेश्वरपुर थाने इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के रोपाखार में स्थित पुराने बौद्ध मंदिर में शनिवार सुबह युवक और युवती दर्शन करने के बहाने पहुंचे थे। बौद्ध मंदिर में मौका देखकर मंदिर के दान पात्रों में रखे रुपए निकाल लिए।कुछ अन्य सामानों की चोरी भी कर ली। घटना सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच हुई।
थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट, की जा रही तलाश
बौद्ध मंदिर में लामा पुजारी रहते हैं। उन्हें मंदिर में दान पात्रों के साथ कुछ डब्बे खाली दिखे तो उन्हें चोरी की शंका हुई। जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो युवक और युवती दान पात्रों से पैसे निकालते दिखे। मंदिर प्रबंधन ने इसकी शिकायत कमलेश्वरपुर पुलिस से की।
मंदिर से और क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी मंदिर के लामा (बौद्ध पुजारी) जांच कर रहे हैं। चोरी करने वाले युवक और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। वे मैनपाट के नर्मदापुर के बताए गए हैं। हालांकि इसकी तस्दीक नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है।
पर्यटकों के लिए खुला रहता है मंदिर
सरगुजा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। ठंड के पीक सीजन में यह संख्या हजारों में होती है। यहां दो बौद्ध मंदिर हैं जो पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं। यहां सीसीटीवी कैमरों के अलावा सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम नहीं हैं। सभी पर्यटकों को आसानी से मंदिर में प्रवेश और दर्शन की सुविधा दी जाती है। मंदिर में चोरी की यह पहली घटना सामने आई है।