बारडोली लोकसभा सीट के तापी जिले में राजनीतिक दल के नेताओं की मौजूदगी में EVM और VVPAT मशीनों का रैंडमाइजेशन किया गया. इसमें चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बंदोबस्त के बीच EVM और VVPAT मशीनों का रैंडमाइजेशन किया गया और गाड़ियों में उसे भेजा गया. तापी जिले की व्यारा और नज़र इन दोनों विधानसभाओं में पुलिस की कड़ी मौजूदगी के बीच EVM और VVPAT मशीनों को स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा.
Advertisement
Advertisements