समस्तीपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देर शाम समस्तीपुर जिले के हसनपुर में सैकड़ों मुस्लिम युवाओं द्वारा आक्रोशपूर्ण मार्च और कैंडल मार्च निकाला. उक्त कैंडल मार्च कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे.
बताते चलें कि जिले के हसनपुर बाजार स्थित जामा मस्जिद से निकला उक्त मार्च सुभाष चौक, पेट्रोल पंप, इमली चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे. इस मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 47 के जिला परिषद प्रतिनिधि सह ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा जिस तरह का कायराना हरकत किया गया है.
आतंकवादियों द्वारा हिंदुस्तान पर जो हमला किया गया है यह बर्दाश्त करने लायक नही है. उन्होने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. उक्त केंडल मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में शहीदों के प्रति शौक संवेदना प्रकट किया गया. इस दौरान मौके पर सिकंदर आलम,मोहम्मद सुल्तान, उमर फारूक, आजाद इदरीसी, अफरोज,मोहम्मद शमीम, अहमद, शाहिद सहित सैंकड़ों मुस्लिम उपस्थित रहे.