स्कूल से लौटे मासूम ने दर्द की शिकायत की, बस ड्राइवर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार…

नवी मुंबई के नेरुल इलाके में एक स्कूल बस ड्राइवर को चार साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया. इस घटना को लेकर अभिभावकों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. निवासियों ने सोमवार सुबह स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन की भी योजना बनाई है.

Advertisement

एनआरआई कोस्टल पुलिस ने आरोपी सुजीत दास (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उस पर बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में हो रहा था दर्द

शिकायतकर्ता के अनुसार, गुरुवार को स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चे ने अपनी निजी अंगों में असहजता की शिकायत की. जब उससे और पूछा गया तो उसने ‘बस अंकल’ का जिक्र किया. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भी बदलापुर में एक क्लीनर द्वारा दो प्री-प्राइमरी छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया था, जिससे व्यापक आक्रोश पैदा हुआ था.

नेरुल की इस घटना का खुलासा भी तब हुआ जब बच्चा स्कूल से लौटने के बाद अपनी परेशानी की शिकायत करने लगा. बताया गया है कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने बच्चे के साथ पेंसिल जैसे किसी वस्तु का इस्तेमाल तो नहीं किया.

बस की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांच के लिए पुलिस उस स्कूल बस के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसमें बच्चा सफर कर रहा था. साथ ही यह भी जांच हो रही है कि बस में कोई महिला अटेंडेंट मौजूद थी या नहीं. पुलिस इस संभावना की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने स्कूल परिसर में प्रवेश किया था या नहीं. घटना के बाद राजनीतिक दलों ने भी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.

Advertisements