आंधी में मौत का नाच, श्योपुर में नरवाई की आग ने घेरा गांव, मची भगदड़

श्योपुर : जिले के किल गांवड़ी गांव में एक किसान द्वारा आग लगाने से खेतों के पास बसे किल गांवड़ी गांव में आग लगने का खतरा बढ़ गया. तेज आंधी तूफान के कारण झोपड़ी में रहने वाले एक किसान की जान पर बन आई. अगर समय रहते हालात नहीं संभाले जाते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई है कि एक किसान द्वारा नरवाई में आग लगाई गई थी.एक दम तेज आंधी और तूफान आ गया.इससे खेतों की नरवाई में तेजी के साथ आग भड़कना शुरू हो गया. आग भड़कते भड़कते गांव की ओर जा पहुंची. जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

ग्रामीणों ने जैसे ही देखा कि आग गांव की तरफ बढ़ रही है तो ग्रामीणों तत्काल फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दे दी. चूंकि हवा की गति काफी तेज थी और किसी भी हादसे की आशंका लगातार बनी हुई थी. फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. पंरतु इस आगजनी में ग्रामीणों की नरवाई किसान जगदीश बैरवा की झोपड़ी, करण बैरवा की बाइक और ग्रामीणों के भूसे, कंडे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है.

किसान बोला नरवाई में आग लगाने के कारण हुआ हादसा 

किल गांवड़ी गांव निवासी किसान शिव चरण मीणा ने बताया कि गांव के एक किसान ने अपने खेतों में खड़ी नरवाई में आग लगा दी. तभी तेज रफ्तार से अचानक आंधी तूफान आ गया.तूफान से आग की चिंगारी भड़की और अन्य किसानों की नरवाई में आग लग गई.आग देखते ही देखते विकराल रूप में आ गई और आग गांव की तरफ आ गई.

जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई और गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागने लगे.आगजनी की इस घटना में जगदीश बैरवा की झोपड़ी जलकर खाक हो गई और किसान करण बैरवा की एक बाइक और ग्रामीणों के भूंसा से बना तोफ़ा कंडे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

इस घटना में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।अगर समय रहते फायर बिग्रेड का वाहन मौके पर नहीं पहुंचता तो ग्रामीणों का बहुत नुकसान हो जाता।

Advertisements
Advertisement