Left Banner
Right Banner

रीठी अस्पताल में गर्मी की मार, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को हो रही है परेशानी

रीठी: सरकारी अस्पताल से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है. भीषण गर्मी के बीच अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल हैं हालात ये हैं कि न तो कूलर और न ही पंखे चल रहे हैं.

भीषण गर्मी में जहां आम आदमी परेशान है, वहीं रीठी के इस सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी चरम पर है. अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है कूलर और पंखे बंद हैं, जिससे मरीजों को गर्मी में तड़पना पड़ रहा है.”

इतना ही नहीं अस्पताल में लगा एलिवेटर भी नदारद है. मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ियों से आना-जाना पड़ रहा है, जिससे खासतौर पर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मरीजों का कहना है की बिजली न होने की वजह से यहां पर भर्ती मरीजों को गर्मी में परेशान होना पड़ रहा हैं साथ ही साथ छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.

अस्पताल प्रबंधन से इस मामले पर जवाब मांगने की कोशिश की गई लेकिन फिलहाल कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक ध्यान देता है.

रीठी अस्पताल की ये तस्वीरें कई सवाल खड़े करती हैं. क्या भीषण गर्मी में मरीजों की जान यूं ही खतरे में डाल दी जाएगी?

Advertisements
Advertisement