डिंडोरी : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित “यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम” के लिए मध्य प्रदेश से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव, जिला-डिंडोरी में कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्रा कु. शौर्या साहू का चयन किया गया है.
कु. शौर्या साहू ISRO बेंगलुरू के ‘सतीश धवन स्पेस सेंटर’, श्रीहरिकोटा (इसरो केंद्र) में मई माह में आयोजित होने वाले “यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम” में भाग लेंगी. विदित होवे की श्रीहरिकोटा से ही चंद्रमा और मंगल ग्रह पर सेटेलाईट भेजने के लिए राॅकेटो का प्रक्षेपण किया जाता है.
नवोदय विद्यालय डिंडौरी की चेयरपर्सन कलेक्टर नेहा मारव्या के निर्देशन एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह तथा विज्ञान शिक्षक आयुष लहरिया (टीजीटी) के कुशल मार्गदर्शन में कु. शौर्या ने यह उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है. नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के द्वारा कु.शौर्या की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की गई है.