Left Banner
Right Banner

बहराइच में सनसनी: पत्नी को लाने गया युवक नहीं लौटा जिंदा, ससुराल वालों पर हत्या का केस

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के ग्राम पंचायत रामबख्सपुरवा निवासी अंकुश वर्मा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.अंकुश पत्नी को घर लाने के लिए ससुराल गया था. अंकुश के माता-पिता ने सास व सालोंं पर विषाक्त खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

रुपईडीहा क्षेत्र के रामबख्शपुरवा निवासी शारदा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे अंकुश की शादी दो साल पहले जुमईपुरवा निवासी सुशीला के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि आए दिन अंकुश के साले व सास घर आते थे और अंकुश से मारपीट करते थे. सभी घर आए थे और अंकुश की पिटाई की थी.

वहीं बेटे को बचाने के दौरान उसे भी पीट दिया था. शाम को अंकुश पत्नी को घर लाने के लिए ससुराल गया था. वहां उसे चाय या खाने में विषाक्त दे दिया गया. हालत खराब होने पर उसे सीएचसी चरदा में भर्ती करवाया. वहां उसकी मौत हो गई. मां शारदा ने बताया कि थाने में तहरीर देकर बहू, सास व सालोंं पर हत्या का केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

थान प्रभारी दद्दन सिंह का कहना है कि शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों के आरोपोंं की जांच की जा रही है. जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement