मऊगंज में सनसनी! घर में लटकी मिली विवाहिता, सुसाइड नोट ने खोला परिवार का घिनौना सच

मऊगंज :  जिला मुख्यालय के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 27 वर्षीय मंजू साकेत का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खलिहान में फसल थ्रेसिंग का कार्य कर रहे थे. रात करीब 8 बजे मंजू का देवर और भतीजी घर लौटे, तो यह भयावह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

रविवार को पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज कराए और पोस्टमॉर्टम कराया. इस पूरे घटनाक्रम ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए और एक भावुक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए. नोट में लिखा था कि देवर उसे गंदी नजरों से देखता था और धमकी भी देता था. वह परिवार की प्रतिष्ठा और भावनाओं के डर से यह बात किसी को बता नहीं पाई थी.

मृतका के भाई गोविंद साकेत ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है. उन्होंने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना न पुलिस को दी गई थी और न ही परिवार को समय पर जानकारी दी गई.

फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement