गोण्डा: प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया है.
बहराइच जिले के नवाबगंज ब्लॉक के शीतल गांव निवासी कुलदीप ने आयुक्त को शिकायती पत्र देकर योजना में गड़बड़ी की शिकायत की थी। कुलदीप का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में दर्ज पात्र लाभार्थी के स्थान पर नाम मिलते-जुलते दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया है.
कुलदीप ने शिकायत में बताया कि आवास प्लस सूची के क्रमांक 25 पर मीना देवी पत्नी राजाराम का नाम दर्ज है, लेकिन आवास का लाभ मीना देवी पत्नी बराती लाल को दे दिया गया। इस गंभीर आरोप पर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गोण्डा के उपनिदेशक पंचायत को दस दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जाए। इस कार्रवाई से पंचायत विभाग में हड़कंप मच गया है.
पारदर्शिता के सख्त निर्देश
आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सरकारी योजनाओं के लाभ वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिलना चाहिए, अपात्रों को लाभ पहुँचने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी गड़बड़ी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.