मिर्ज़ापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, उड़ीसा से गाजियाबाद जा रहे तस्कर गिरफ्तार, ₹15 लाख का गांजा जप्त

मिर्ज़ापुर : पूर्वांचल से लेकर राज्य के आखिरी छोर पर स्थित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगने वाले गाजियाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा बेख़ौफ़ जारी है. पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जा रहे हैं.

Advertisement

हालांकि रविवार को मिर्ज़ापुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जब जिले के थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा ₹ 15 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं.

उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

दरअसल, मुखबीर के सूचना के आधार अहरौरा पुलिस टीम द्वारा अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलखरा मोड़ हाईवे के पास 27 अप्रैल 2025 को समय रात्रि 01.50 बजे सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इसी दरम्यान होण्डा सिटी कार संख्याः यूपी 80 बीएन 9988 में सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया.

पकड़े गये लोगों द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता वीरेन्द्र शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामानन्द शुक्ला निवासी ग्राम खनिकला जहानपुर थाना पाली जनपद हरदोई व विनय शुक्ला पुत्र स्वर्गीय प्राणनाथ शुक्ला दिलेरगंज थाना शाहाबाद जनपद हरदोई बताया गया है. पुलिस टीम द्वारा जब कार की तलाशी ली गयी तो कार में छिपाकर रखा हुआ कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.

जिसे बरामद कर उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मुअसं-88/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनों गांजा तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया.

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से होण्डा सिटी कार में छिपाकर गांजा लादकर गाजियाबाद ले जा रहे थे. जहां से मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का उन्हें 03 लाख रूपये प्राप्त होते हैं. प्राप्त पैसे को वह आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है.

पुलिस के मुताबिक
पकड़े गए गांजा तस्कर वीरेन्द्र शुक्ला का लंबा आपराधिक इतिहास है. जिसके खिलाफ हरदोई के थाना पाली और शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में कुल 8 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है.

Advertisements