Uttar Pradesh: इलाज कराने बहराइच जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर में बहराइच गोंडा राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई.

Advertisement

युवक की पहचान गोंडा जिले के थाना कोडिया क्षेत्र के पकड़ी मोरीडीह निवासी सेवक पुत्र नागेश्वर के रूप की गई है युवक अपने इलाज के लिए बहराइच जा रहा था इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया आसपास मौजूद लोगों ने उसको एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रयागपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर शरद भारती ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं हादसे में युवक के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements