छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने जंगलों से माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए 9 विस्फोटक बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने मौके पर ही सभी विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया।
टीम को तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई दवाइयां और वॉकीटॉकी भी मिली। नक्सलियों ने विस्फोटकों और अन्य सामग्रियों को डंप किया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले विस्फोटक
धमतरी जिले के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम थाना खल्लारी क्षेत्र के चमेन्दा और साल्हेभाट गांव के बीच के जंगलों में रवाना हुई थी।
सुबह करीब 8 बजे, टीम को जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर बम और अन्य सामग्री डंप किए जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने तलाशी ली, जिसमें उन्हें 3 कुकर बम, 3 अमूल दूध के डिब्बे में तैयार किए गए बम, 2 पाइप बम, 1 टिफिन बम विस्फोटक सामग्री मिले।
टीम को वॉकी-टॉकी और दवाइयां भी बरामद
इसके अलावा एक वॉकी-टॉकी, इलाज में उपयोगी दवाइयां और राशन सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुएं भी बरामद की गईं। सभी बमों को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
चूंकि यह क्षेत्र थाना खल्लारी के अंतर्गत आता है, इसलिए वहीं पर अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।