लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप

लखीमपुर खीरी: जिले में एक विवाहिता को गंभीर हालत में शुक्रवार की रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके ससुरालवाले फरार हो गए। मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

लखीमपुर खीरी जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र के सहतेपुरा मजरा लुधौरी का है.

कटहिया गांव निवासी राम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आशा कुमारी की शादी 22 फरवरी 2023 को मुकेश पुत्र जगदीश के साथ हुई थी। विवाह के समय सामर्थ्यानुसार दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद बेटी के ससुराल वाले मोटर साइकिल, सोने की चैन और समय-समय पर नकद धन की मांग करते रहे.

मृतका की बहन के अनुसार, आशा की सास जगरानी, ससुर जगदीश, ननद लक्ष्मी देवी, देवर रोहित कुमार और पति मुकेश उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। यहां तक कि उसे बांझ कहकर ताने दिए जाते थे और घर से निकालने की धमकी भी दी जाती थी.

ससुरालवालों पर जहर देने का आरोप 

पिता राम कुमार का आरोप है कि ससुरालवालों ने आशा को पहले जमकर पीटा और फिर उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। गंभीर हालत में उसे जिला ओयल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद ससुरालवाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग आए.

घटना की जानकारी मृतका के मायका पक्ष ने पुलिस को दी है, उन्होंने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements