बिजनौर: जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशन में अपराध रोकथाम व अपराधियों के सत्यापन के अभियान के तहत थाना चांदपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई.
दिनांक 25 अप्रैल 2025 को ग्राम अकबरपुर झोझा निवासी जुल्फिकार पुत्र गफ्फार ने थाना चांदपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, कुछ अभियुक्त गुलफाम पुत्र डिफेंस राशिद, खालिद, कुर्बान और रिजवान (निवासीगण नामालूम) के घर आकर वादी की पत्नी श्रीमती हीना, भाई दानिश और सद्दाम के साथ लाठी-डंडों से जान से मारने की नीयत से मारपीट की थी. इस घटना में वादी के भाई के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था तथा बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई थीं.
उक्त अभियोग के संबंध में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को थाना चांदपुर पुलिस ने अभियुक्त राशिद पुत्र कीफैत निवासी ग्राम अकबरपुर झोझा को चांदपुर-धनोरा रोड पर ग्राम रूपपुर जाने वाले रास्ते के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.