अमेठी में प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ था रिश्ता, जनवरी में प्रेम विवाह और अप्रैल में मिली मौत

अमेठी: कभी प्यार का वादा कर साथ सात जन्मों तक चलने का सपना देखने वाले प्रेमी ने महज कुछ महीनों में ही दहेज की लालच में अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसे फांसी पर लटका दिया.अमेठी जिले के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चपरा गांव से आई इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है.

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सतनाम की बेटी रितु और गांव के ही राजेंद्र पासी का बेटा अभिषेक कुमार एक-दूसरे से प्रेम करते थे.परिवारों की सहमति और प्रेम प्रसंग के चलते इसी साल जनवरी महीने में दोनों का विवाह संपन्न हुआ था.शादी के कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में अपाचे बाइक की मांग शुरू हो गई.

रितु पर लगातार मानसिक दबाव बनाया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर अप्रैल में अभिषेक और उसके परिजनों ने रितु की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में फांसी का फंदा बनाकर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

पिता सतनाम की तहरीर पर मोहनगंज पुलिस ने पति अभिषेक कुमार, ससुर राजेंद्र कुमार पासी और सास शिवलली के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को इन्हौना कोची के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मोहनगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, “आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement