सागर: कबाड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग,11 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे

सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में एक कबाड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री से लगभग 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता का आलम यह था कि फैक्ट्री परिसर में मौजूद चौकीदार घबराहट में बेहोश हो गया.

भीषण आग देख स्थानीय लोगो में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

सूचना मिलते ही एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, सीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, आग इतनी भीषण थी कि यह आग बुझाने के लिए 11 से अधिक दमकल वाहनों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है हालाकि आग लगने के कारणों की जांच पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही है.

Advertisements
Advertisement