बरेली: पटाखा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, चौकीदार झुलसा

बरेली फरीदपुर क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, आग इतनी विकराल थी कि लगातार तेज धमाकों की आवाज से क्षेत्र में आफरी तफरी मच गई घटना में फैक्ट्री का चौकीदार झूल गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार दोपहर के समय फैक्ट्री से पहले धुंआ उठता दिखाई दिया इसके कुछ मिनट बाद फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई तेज धमाके के बीच स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस और अग्नि शमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया.

आग लगने के कारण तत्काल पता नहीं चल सका परंतु प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के अथवा फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है ।पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया.

फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है वहीं फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement