Madhya Pradesh: रीवा की महिला आरक्षक ने सतना में जाकर की मारपीट , SP ने किया निलंबित रीवा में पदस्थ एक महिला आरक्षक पर सतना के कोलगवां थाने में एक महिला से मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है.
घटना का कारण 3.69 लाख रुपये के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने उक्त महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, महिला आरक्षक, जो रीवा के विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ थी, सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में जाकर किराएदार आशा सिंह के साथ मारपीट और गाली-गलौज में लिप्त पाई गई। शिकायतकर्ता साईंन खान ने आरोप लगाया कि महिला आरक्षक ने आशा सिंह को धमकी दी और उनके घर पहुंचकर मारपीट की.
कोलगवां थाने की भूमिका पर सवाल जब शिकायत रीवा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की थी, तो इसे रीवा के विश्वविद्यालय थाना में दर्ज क्यों नहीं किया गया इसके बजाय कोलगवां थाना अंतर्गत क्यों हस्तक्षेप किया विश्वविद्यालय थाना के तत्कालीन प्रभारी के अनुसार, घटना के दिन महिला आरक्षक ने छुट्टी नहीं ली थी, बल्कि केवल थाना छोड़ने की अनुमति मांगी थी ऐसे में वह सतना क्यों गईं?
यदि महिला आरक्षक निजी हैसियत में बयान दर्ज कराने गई थीं, तो वह वर्दी में क्यों थीं? और उन्होंने आशा सिंह के घर जाने का निर्णय किस आधार पर लिया.