पानी रोकना गलत, आतंकी हमले के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं… भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत का बयान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं. सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है, वहीं अब सरकार के इस फैसले को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे, लेकिन सिंधु नदी समझौता रद्द कर पानी रोकने का निर्णय गलत है.

Advertisement

टिकैत रविवार (27 अप्रैल) को हरियाणा जाते समय नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर रुके थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान भारत का हो या पाकिस्तान का पानी के बिना उसका ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरी जनता को भुगतनी पड़े, यह ठीक नहीं है.

‘आतंकी हमले के लिए सभी पाकिस्तानी दोषी नहीं’

टिकैत ने कहा कि इस तरह से पुराने समझौते नहीं तोड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आतंकी हमले के लिए सभी पाकिस्तानी दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग आतंक को बढ़ावा देते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पाकिस्तान के सभी लोग गलत हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सख्त एक्शन ले लेकिन पानी रोकना सही नहीं इससे किसानों को नुकसान होगा.

‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ’

पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया इसकी निंदा कर रही है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो सरकार के साथ हैं. आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए. टिकैत ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ आर पार की कार्रवाई का वक्त आ गया है.

‘सुरक्षा में चूक कैसे हो गई…’

इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक कैसे हो गई, आतंकी कहां से आ गए. उन्होंने कहा कि चूक तो सरकार की भी है. सरकार ने फौज में कटौती की. उन्होंने पहलगाम घटना में शहीद हुए सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि वो पीड़ित परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे. इस दौरान सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश सचिव चौधरी मेवाराम, सुरेंद्र, बीर सिंह समेत कई लोग उनकेसाथ मौजूद थे.

Advertisements