जशपुर कलेक्टर और विज्ञान भारती के सहयोग से सभी विकासखंड में विभा साइंस क्लब का हुआ प्रशिक्षण

कलेक्टर रोहित व्यास और विज्ञान भारती के सहयोग से जिले के सभी विकासखंड में विभा साइंस क्लब का प्रशिक्षण आयोजित हुआ. विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित विभा साइंस क्लब प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के पश्चात नए शिक्षा सत्र से जिले में साइंस क्लब की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी. कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिले के 1029 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहे हैं. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से अपील की कि वे प्रशिक्षण में मिली जानकारियों से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण दें और जशपुर जिले का नाम आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा, “विगत कई वर्षों से जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. वे चाहते हैं कि आदिवासी बाहुल्य इस जिले के बच्चों को भी महानगरों में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं जैसी ही सुविधाएं मिले और जशपुर से भी विद्यार्थी वैज्ञानिक, शोधकर्ता और एस्ट्रोनॉट बनें.

इस अवसर पर समाजसेवी राजीव नंदे ने कहा कि विज्ञान भारती जिले में विज्ञान के अध्ययन को लेकर प्रभावशाली भूमिका निभाएंगी. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “जमीनी स्तर पर कार्यशाला में सीखी गई बातों को लागू करने का महत्वपूर्ण दायित्व आपके ऊपर है. उन्होंने यह भी कहा कि हम उन महान भारतीयों के वंशज हैं, जिन्होंने देश में विज्ञान का प्रकाश फैलाया। हमारा कर्तव्य है कि हम विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रेरित करें.”

कार्यक्रम में संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने विभा साइंस क्लब के जिले में संचालन और जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी.

इस प्रशिक्षण के लिए विज्ञान भारती के सदस्य व भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. जयंत जोशी, सदस्य पाणिनी तेलंग, डॉ संजीव पाटणकर और नरेश चाफेकर जशपुर आए हुए हैं. इनके द्वारा प्रशिक्षण में शिक्षकों को साइंस क्लब गठन, संचालन, गतिविधियों की योजना और एसेसमेंट के साथ 22 लर्निंग स्किल और 4c स्किल्स के विषय में विस्तार से बताया गया.

कार्यक्रम में जिले के शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, बीईओ संजय पटेल, कल्पना टोप्पो, यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और लगभग 200 शिक्षक उपस्थित रहे.

Advertisements