भोपाल में शराब पीने से रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, बचाने आए पुलिसकर्मी से आरोपी बोले- तुम हिंदू हो..

भोपाल। राजधानी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के परिसर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे कार में बैठकर शराब पीने से रोकने से नाराज युवकों ने जीआरपी जवान से जमकर मारपीट कर दी। जवान को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी वर्दी फाड़ दी। उसे लहूलुहान कर दिया। उसे बचाने आए दो अन्य साथी हवलदारों के साथ भी झूमाझटकी कर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपित पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी रेल राहुल लोढा के जीआरपी थाने पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

वीडियो बनाने पर युवती भड़की

जीआरपी थाने के आरडी टेकाम ने बताया कि जीआरपी थाना रानी कमलापति के तीन पुलिस कर्मी हवलदार नजर दौलत खान, संदीप कुमार और कमल रघुवंशी रात्री गश्त पर थे। रात दो बजे के करीब सूचना मिली थी कि जीआरपी बंसल वन कुछ लोग बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे।

पुलिस ने शराब पी रहे तीन युवक-एक युवती का शराब पीते हुए वीडियो बनाना शुरू किया। अपने साथियों के साथ शराब पी रही युवती भड़क गई। उसने पुलिस से अपशब्द कहना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में एसयूवी से तीन युवक उतरे और पुलिसकर्मियों से विवाद कर हाथापाई करने लगे। युवकों ने हवलदार को गाली दी, मुक्के मारे और वर्दी फाड़ी।

आरोपियों ने मिलकर पुलिस की गाड़ी का आगे का दरवाजा खोलकर हवलदार नजर दौलत खान को गाली देकर मुक्के मारना शुरू कर दिया। एक के बाद एक तीनों युवकों ने हवलदार पर थप्पड़ और मुक्के मारे। इससे पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई और मुंह से खून आने लगा।

तुम हिंदू हो हट जाओ

उसे बचाने साथी हवलदार संदीप और कमल रघुवंशी आए, तो उनको आरोपियों ने झूमाझटकी कर धक्का मारकर गिरा दिया। आरोपियों ने हवलदार संदीप और कमल से कहा कि तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ, तभी एक अन्य

आरोपी ने कहा कि सब कहते हैं कि हिंदू भाई समझदार हैं, लेकिन ये (दौलत खान) लोगों को भाषण दे रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया, जो रविवार को इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर वायरल हो गया।

युवती सहित एसयूवी सवार आरोपी फरार

पुलिस ने इस मामले में शिव नगर छोला मंदिर का निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। वह निशातपुरा से एक सवारी को स्टेशन छोड़ने आया था। उसे शराब पीना थी, तो वह बंसल वन में संचालित बार में जा रहा था। इस दौरान लिफ्ट में उसे दो लड़के और एक युवती मिली।

उन्होंने बताया कि बार बंद है। हमारे साथ आ जाओ। उसके बाद वे नीचे आकर कार में शराब पीने लगे। इसी दौरान विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने रेपिडो चालक गिरफ्तार कर लिया। हवलदार से मारपीट करने वाले युवती समेत एसयूवी सवार आरोपिी फरार हैं। पुलिस कार के नंबर की मदद से आरोपियों का पता लगा रही है।

तीन आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर

पुलिसकर्मी से मारपीट में तीन आरोपी पर एफआइआर दर्ज की गई है। एक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है.

Advertisements