हरदोई : नदी से मिट्टी निकालने गईं 4 किशोरी डूबी, 3 को ग्रामीणों ने बचाया, एक की मौत

हरदोई : जिले के हरपालपुर क्षेत्र में नदी से मिट्टी निकालने गई दो सगी बहनों समेत चार किशोरी डूब गईं, जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया. मृतका कक्षा 6 की छात्रा थी. पुलिस ने उसके शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरनी गांव निवासी अवधेश की 13 वर्षीय पुत्री अर्चना देवी एक निजी कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा थी. रविवार दोपहर को अर्चना अपनी छोटी बहन आसना तथा गांव की सहेली जाह्नवी व सरोजिनी के साथ घर से करीब तीन सौ मीटर दूर नदी से घर की पुताई के लिए मिट्टी निकालने के लिए गई थी.

अर्चना समेत चारों लड़कियां अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी. आसपास काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में नदी में छलांग लगाकर आशना, जहान्वी तथा सरोजनी को नदी से सकुशल बचा लिया. जबकि अर्चना गहरे पानी में चले जाने से डूब गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को की घण्टे बाद बरामद करके कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्रा दो भाई तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि शव पीएम को भेजा गया है, मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements