इटावा : इटावा पुलिस ने अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के अपने प्रयासों के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री संजय कुमार के निर्देशन और अन्य उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में, पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेल रहे 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, हथियार, कारतूस, वाहन और अन्य कीमती सामान बरामद किया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है.
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर जोन, कानपुर और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में की गई. एसएसपी इटावा श्री संजय कुमार ने स्वयं इस अभियान की निगरानी की, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इटावा ने मार्गदर्शन प्रदान किया.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) चकरनगर के कुशल नेतृत्व में थाना बिठौली, थाना सहसों और जनपद के विभिन्न थानों से गठित पुलिस टीमों ने इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण और जुआ/सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी इटावा द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे.
इसी क्रम में, दिनांक 26 अप्रैल 2025 को क्षेत्राधिकारी चकरनगर इटावा के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस टीम और थाना बिठौली पुलिस बंसरी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम राउनी में प्राथमिक विद्यालय के पीछे बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों को मौके पर रवाना किया गया.
जैसे ही पुलिस टीमें प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचीं, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले के बाद, पुलिस टीमों ने त्वरित और आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेराबंदी की और मौके से 15 व्यक्तियों को शाम लगभग 6 बजकर 25 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद हुई. बरामदगी में 2 लाख 67 हजार रुपये नकद, एक देसी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस (.315 बोर), एक खोखा कारतूस (.315 बोर), विभिन्न कंपनियों की 5 मोटरसाइकिलें, ताश के पत्तों की 10 गड्डियां (कुल 520 पत्ते), एक सोने की चेन, 15 मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों की 13 कारें और एक ऑटो रिक्शा शामिल है.
बरामद की गई इन सभी वस्तुओं का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये आंका गया है. इस बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में थाना बिठौली में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.