उत्तर प्रदेश के संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से फोन करके अधिकारियों को धमकाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनपर मुख्यमंत्री की फर्जी मुहर का इस्तेमाल कर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखने का भी आरोप है.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि संभल कोतवाली पुलिस ने नागेंद्र, सुधीर और राजू नामक एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी फोन करके अधिकारियों को धमकाते थे और मुख्यमंत्री कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को एप्लीकेशन भेजते थे.
गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी बनकर भी करते थे कॉल
एसपी ने बताया कि आरोपी गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करते थे. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने कथित तौर पर राज्य के राजस्व विभाग के 33 अधिकारियों और 36 पुलिस अधिकारियों को फोन करके अपना काम करवाने के लिए धमकाने की कोशिश की थी. एसपी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि गिरोह ने कितने अधिकारियों और अन्य लोगों को निशाना बनाया.
बता दें कि कई बार लोग पब्लिक डोमेन पर पड़े दस्तावेजों का गलत फायदा उठाकर ऐसा कुछ करते हैं. संभवत: ऐसी ही किसी वेबसाइट से डॉक्युमेंट्स उठाकर इन फोन कॉल्स को अंजाम दिया गया है.