Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में उतरा खालिस्तानी आतंकी पन्नू, बोला- ‘हम 2 करोड़ सिख…’

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान को अपना समर्थन दिया है. उसने कहा कि वह भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला करने नहीं देगा. पन्नू ने ये भी दावा किया कि भारत में पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत नहीं है. ये बयान उस समय आया है जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को संदेह है कि भारत उसपर हमला कर सकता है.

Advertisement

जियो टीवी के मुताबिक, पन्नू ने कहा, “हम भारतीय सेना को पंजाब से गुजरने नहीं देंगे, जिससे वे पाकिस्तान पर हमला करें.” उसने आगे कहा, “भारत में पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत नहीं है. हम दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.” उसने आरोप लगाया, “भारत में सिखों और बाकी अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है. अब समय बदल गया है, यह 2025 है, न कि 1965 या 1971.”

‘जो हमला करता है, उसका अंत बुरा होता है’: पन्नू

अपने बयान में पन्नू ने कहा कि पाकिस्तान का नाम ही पवित्रता का प्रतीक है और उनकी परंपरा है कि वे कभी हमला शुरू नहीं करते. उसने चेतावनी दी, “जो हमला करता है, उसका अंत बुरा होता है- चाहे वह इंदिरा गांधी हों, नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह.” उसने कहा कि वो मोदी, डोभाल, अमित शाह और जयशंकर को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सजा दिलाएगा. पन्नू ने आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम में अपने ही हिंदुओं को राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मारा था.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुई थी घटना

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े उसके संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में लोगों पर हमला करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Advertisements