बिलासपुर में ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत: 4 महीने से थाने के चक्कर लगा रही महिला; लापता बेटी को ढूंढने दिए पैसे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ASI ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली है। एक महिला की नाबालिग बेटी पिछले 4 महीनों से लापता है। वह थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन जांच में पता चला कि उसकी बेटी राजस्थान में है जिसे खोजकर लाने के एवज में ASI हेमंत पाटले ने पैसे की डिमांड की।

Advertisement

चार महीने से थाने के चक्कर काट रही महिला

 

दरअसल, कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है। महिला ने बेटी की तलाश की, पर वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है।

राजस्थान जाने ASI ने पैसों की डिमांड की

इस दौरान महिला अपनी बेटी को खोजकर लाने के लिए बोली, तब ASI हेमंत पाटले ने कहा कि राजस्थान जाने के लिए खर्च लगेगा। उतना दूर जाकर उसे ढूंढना पड़ेगा। मैं अकेले नहीं जाऊंगा, मेरे साथ तीन और पुलिसकर्मी जाएंगे। वहां रहने खाने के लिए वह पैसों की डिमांड कर रहा है।

20 हजार रुपए की रिश्वत दी

ASI के पैसों के डिमांड करने के बाद महिला ने 20 हजार की रिश्वत दी। हालांकि, वीडियो में महिला पैसे देते हुए नहीं दिख रही है। वीडियो में महिला अपने बेटे से कह रही है कि पैसे देते हुए वीडियो बनाया है या नहीं। जिस पर उसका बेटा कह रहा है कि पैसे देते समय पुलिस वाले ने उसे भगा दिया था, जिसके चलते वो वीडियो नहीं बना पाया

वीडियो में पैसे के लेनदेन की बात

वायरल वीडियो में ASI हेमंत पाटले महिला से पैसों की डिमांड कर रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह महिला को अकेली बुलाकर कमरे तरफ लेकर जा रहा है। इस दौरान उसने महिला के बेटे को वहां से भगा दिया।

दरअसल, ASI महिला से अकेले में पैसे लेना चाह रहा था, जिसके चलते उसने बेटे को भी पास नहीं आने दिया। अब ASI के रिश्वत लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

SSP ने ASI को किया सस्पेंड

वायरल वीडियो को SSP रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने महिला से पैसे लेने वाले ASI हेमंत पाटले को सस्पेंड कर दिया है। SSP सिंह ने कहा कि पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन न कर ASI ने पुलिस रेग्युलेशन की सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते यह कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।

 

Advertisements