‘सरकार के कदम ने संतुष्ट किया…’, पहलगाम हमले पर शरद पवार ने खुलकर की शाह और राजनाथ की तारीफ

NCP(SP) प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परिपक्व रवैए की तारीफ की. और कहा कि आज इस पर (पहलगाम टेरर अटैक) बहस करने का वक्त नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में दोनों ने परिपक्व रुख अपनाया था.

Advertisement

उन्होंने रविवार को कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक के दौरान परिपक्व रुख अपनाया और माना कि सरकार की ओर से चूक हुई थी.

दरअसल, गृह और रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया था. सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में मौजूद थीं.

शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले पर हाल ही में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें लोकसभा में एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने भाग लिया था.

‘मुझे इस बात ने किया संतुष्ट’

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता ने कहा, ‘एक बात जिसने मुझे संतुष्टि का एहसास कराया. सत्ता पर काबिज नेताओं ने, चाहे वह देश के रक्षा मंत्री हों या गृह मंत्री, बहुत परिपक्व रुख अपनाया और स्वीकार किया कि कहीं न कहीं हमारी (सरकार की) ओर से कमी हुई है.’

पवार ने इस बात पर जोर देते हुए कि (हमले से संबंधित) कुछ सवालों पर गौर किए जाने की जरूरत है. यदि उन्होंने इसे एक कमी के रूप में स्वीकार कर लिया है तो आज इस पर बहस करने का वक्त नहीं है.

पवार ने सासवड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त सभी के सामने प्राथमिकता ये है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उनके जीवन में विश्वास का माहौल कैसे बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अपने कई दोस्तों को फोन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस स्थिति में वो अकेले नहीं हैं.

‘उमर अब्दुल्ला से की बात’

NCP (SP) प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से चर्चा की है और सुले ने भी उनसे बात की है. पवार ने बताया, ‘उन्होंने (अब्दुल्ला ने) कहा कि चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, हम इस जगह की एकता और बंधन को टूटने नहीं देंगे.’

Advertisements