सीधी में सिगरेट पीने के विवाद में फायरिंग: जंगल में दोस्तों के बीच चली गोली

Madhya Pradesh: सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाखाड़ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दोस्ती के बीच गोली चलने की खबर सामने आई. घायल युवक आकाश जायसवाल ने आरोप लगाया है कि उसके ही दो दोस्त, अभिषेक मिश्रा और यश पांडे, जो रीवा से आए थे, ने उस पर गोली चला दी.

Advertisement

आकाश ने बताया कि जब दोनों दोस्त उसके घर आए थे, वह वहां मौजूद नहीं था. उन्होंने उसकी मौसी से उसे बुलवाया. लौटने पर तीनों जंगल की ओर सिगरेट पीने चले गए। इसी दौरान एक दोस्त ने अचानक उसके ऊपर गोली चला दी. गोली आकाश के हाथ में लगी और हथेली को छेदते हुए जंगल की ओर निकल गई. घटना के बाद आकाश को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.

थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “घायल और आरोप लगाने वाले तीनों युवक आपस में दोस्त हैं, घायल आकाश जायसवाल ने बयान में कहा है कि उनके बीच किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश ने ही दोनों दोस्तों को बुलाया था. वे दोनों घूमने आए थे और जंगल में सिगरेट पीने गए थे. उसी दौरान यह घटना हुई. आकाश की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हम घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पूरे साक्ष्य और गवाहों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है.”

उधर जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष भारती ने बताया कि गोली घायल के हाथ को छेदते हुए निकल गई है, फिलहाल इलाज जारी है और जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हड्डी में कितनी क्षति हुई है.

पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisements