पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान वापस लौटने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द करते हुए 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा था. बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी पाकिस्तान लौटने के लिए बॉर्डर पहुंचीं, जिनकी शादी भारत में हुई है. इसे लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि लगभग पांच लाख से अधिक पाकिस्तानी लड़कियां भारतीय से शादी कर भारत में रह रही हैं. आज तक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. निशिकांत दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही निशिकांत दुबे ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की सेना ने हिंदुस्तानियों, खासकर हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा है. मोदी सरकार हर हाल में इसका बदला लेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान ने कश्मीर का जो हिस्सा लिया है, उसे हर हाल में वापस लेंगे. पाकिस्तान को खंडित कर बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब अलग देश बनेंगे.
निशिकांत दुबे ने दावा किया कि पीएम मोदी यह कर दिखाएंगे. अगर पाकिस्तान इस वर्ष के बाद कई खंडों में नहीं बंटा तो लोग यह कहने के लिए स्वतंत्र होंगे कि बीजेपी वाले झूठे आश्वासन देते हैं. पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस आतंकी वारदात के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित करने के साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिया था.
सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों से 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया था, जिसकी मियाद अब खत्म हो चुकी है. भारत सरकार के देश छोड़ने के आदेश के बाद अटारी सीमा पर पाकिस्तान लौटने के लिए लंबी लाइनें लग गईं. लोग घंटों सीमा पार जाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इनमें बड़ी संख्या ऐसी महिलाओं की भी थी, जिनके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और उनकी शादी सरहद के इस पार हुई है.